हकीकत की बुनियाद से अपने पैर को कभी डगमगाने मत देना बुराइयां ज्यादा दिन छुप नहीं सकती कागज की नाव की तरह होती है जो हल्के से पानी की बूंदों में अस्तित्व खत्म हो जाता है जो उनकी मीठी बातों का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा हम दीवाने हो जाएंगे मोहब्बत का असर जिस तरह बढ़ रहा है ऐसा लगता है होश रहेगा नहीं हम उनके दीदार में खो जायेंगे