आपका प्यार यूं ही उम्र भर मिलता रहे नवंबर 19, 2018 आपका प्यार यूं ही उम्र भर मिलता रहे ख्वाहिशों की गलियों में आपका प्यार बहता रहे मैं डूबता रहूं चाहतों की दरिया में सपनों की तरह जिंदगी खिल जाए यह सच है कि तनहाइयों में जीना कौन चाहता है और पढ़ें